दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले के आरोपी आफताब को कड़ी सजा दिलाने की मांग की जा रही है। जोधपुर में मेरी भावनाएं सेवा संस्थान की ओर से गोल बिल्डिंग चौराहे पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्थान की अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि ये एक बहुत ही घिनौना कृत्य है। ऐसी निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।