न्यू पॉवर हाउस रोड़ स्थित “श्री कृष्ण हॉलमार्क सेंटर” का उद्घाटन शुक्रवार को समारोहपूर्वक हुआफ। ये सेंटर बीआईएस नियमों को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है। यहां सोने की शुद्धता की जांच मशीनों और प्रयोगशाला परीक्षणों से करने के बाद सोने पर लेजर से शुद्धता का हॉलमार्क लगाया जाता है। नए सरकारी कानूनों के अनुसार सभी सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क का चिह्न अनिवार्य कर दिया गया है। बीआईएस के अनुसार सोने के गहनों पर एचयूआईडी भी अंकित की जाती है। संेटर संचालक यश माथुर कंप्यूटर साइंस में बीटेक उत्तीर्ण है और पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने इस हॉलमार्क सेंटर की शुरुआत की है।