नाकोडा भैरव मित्र मंडल की मेजबानी में कोठारी परिवार अहमदाबाद द्धारा श्री पार्श्व भैरव भक्ति का भव्य आयोजन किया गया। शाहीबाग अशोक वाटिका सोसाइटी के सामने स्थित चंद्रलोक टॉवर में आयोजित इस भक्ति संध्या में गायक कलाकार प्रियांक जानी और जरना वोरा ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की सरिता बहाई।