राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की साधारण सभा की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इसमें वर्ष 2022-23 के 12 अवॉर्ड एवं 11 पुरस्कार देने का सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया। साथ ही रंगनिर्देशक रमेश भाटी को कोषाध्यक्ष चुना गया। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने अकादमी फैलोशिप सम्मान, अवॉर्ड एवं पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि अकादमी का सर्वोच्च फैलोशिप सम्मान देश की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं गायिका ईला अरूण, मुम्बई को प्रदान किया जायेगा। विभिन्न विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 12 अवॉर्डो के अन्तर्गत प्रत्येक को 51,000 रूपए नकद और ताम्रपत्र प्रदान किये जायेंगे।