लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के पीड़ितों ने न्यू हाईकोर्ट रोड़ पर प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। पीड़ितों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना रोष जाहिर किया। पीड़ितों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की। संजीवनी क्रेडिट सोसायटी पीड़ित संघ ने प्रधानमंत्री से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। दरअसल सोसायटी से जुड़े एक मामले में गुरूवार को सुनवाई होनी थी। ऐसे में पीड़ितों ने हाईकोर्ट रोड़ पर ये प्रदर्शन किया।