संत निरंकारी मंडल नई दिल्ली के आहवान पर रविवार को देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में अमृत परियोजना के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत देशभर में 1100 स्थानों के 730 शहरों 27 राज्यों में ये अिायान एक समय एक साथ आयोजित किया गया। इसके तहत जोधपुर के प्राचीन जलाशय गुलाब सागर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संत निरंकारी मिशन के सेवादारों और अनुयायियों ने इस प्राचीन जलाशय की सफाई की। यहां से कुड़ा, प्लास्टिक और कचरा निकाला गया। इस अभियान की शहरवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की।