बनाड़ थाना पुलिस ने बनाड़ तिराहा पर नाकाबंदी में एक संदिग्ध थार जीप में सवार तीन युवकों की तलाशी में अवैध हथियार बरामद किए हैं। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर जीप को भी जब्त कर लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। संदेह है कि ये किसी वारदात की फिराक में थे। मगर पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया। बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिस की तरफ से अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं तस्करी की रोकथाम के लिए रविवार को नाकाबंदी की गई। तब बनाड़ तिराहा पर एक थार जीप संदिज्ध हालत में मिली। इस पर उसमें सवार तीन युवकों अजमेर के नयागांव मदनगंज निवासी जयराम पुत्र मंगलाराम गुर्जर के पास से एक पिस्टल एक जिंदा कारतूस मिला। साथ वाले युवक नयागांव मदनगंज अजमेर के ही बृजमोहन उर्फ किशन अवतार पुत्र मेकराज गुर्जर के पास से दो जिंदा कारतूस मिले। जबकि अजमेर के कटसुरा अराई निवासी सुरेश पुत्र गणेश जाट से एक धारिया जब्त किया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। थानाधिकारी के साथ पुलिस की टीम में हैडकांस्टेबल जसाराम, मदनलाल, महिपाल, कांस्टेबल राजेंद्र, शक्तिसिंह, अनिल, महिपाल भाकर, रामकिशोर एवं माणकचंद शामिल थे।