भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर आठ वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से लाईब्रेरी हॉल में आयोजित किये गये समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल बतौर अतिथि मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने संविधान दिवस की अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ये हम सभी के लिये गर्व की बात है कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ ही अधिवक्तागण मौजूद रहे।