देवनगर थाना क्षेत्र के लाल पुलिया के पास डिवाइडर क्रॉस कर रहे युवक को टैक्सी ने टक्कर मार दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। देवनगर थाना क्षेत्र के लाल पुलिया के पास शुक्रवार शाम एक व्यक्ति डिवाइडर क्रॉस कर रहा था, तभी एक टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी। जिसके चलते वो गंभीर घायल हो गया। क्षेत्रवासियों ने उसे मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को वायरल हुआ। क्षेत्रवासियों ने बताया कि घटना के बाद व्यक्ति घायल हो गया, जिसे मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टैक्सी चालक की तलाश में जुट गई।