लूणी क्षेत्र के सतलाना में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर जलदाय विभाग गंभीर है। इससे ग्रामीणों को पेयजल समस्या से राहत मिली है। लूणी में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में कस्बे के ग्रामीणों ने पेयजल सप्लाई को लेकर रोष प्रकट किया था। जिसके बाद एसडीएम डॉ गरिमा शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार जलदाय विभाग के अधिकारियों ने 7 दिनों में पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन देकर अधिशासी अभियंता महेंद्र किराड़ ने कस्बे के वाटर पंपिंग कार्यालय का निरीक्षण कर सुव्यवस्था सुनिश्चित करवाई। साथ ही कनिष्ठ अभियंता के साथ पेयजल लाइन की जांच कर अवैध कनेक्शनों को काटा।