समग्र शिक्षा अभियान विशेष शिक्षक संघ की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इनका कहना था कि वे पिछले कई वर्षों से सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से विशेष शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन उनका मानदेय नहीं बढ़ाने से उन्हें कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने प्लेसमेंट एजेंसी पर पूरा मानदेय नहीं देने का भी आरोप लगाया। इन्होंने मानदेय बढ़ाने और संविदा शिक्षक के रूप में नियुक्ति देने की मांग की।