जोधपुर। सरदार दून पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए भाषण, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने राष्ट्र शिक्षा नीति 2020 यूएनओ के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सम्बंधी सतत् विकास लक्ष्य के अनुरूप है तथा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने निज भाषा उन्नति अहे, सब उन्नति को मूल विषयों के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने सुविचार, कविता, प्रतिज्ञा, दोहा गायन तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भाषण प्रतियोगिता में आराध्या तथा तनिष्क बोहरा ने प्रथम, परी भंडारी ने द्वितीय तथा शिवि मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में प्राची कोठारी अरिहंत सदन ने प्रथम, चारित्र पारख सिद्धा सदन ने द्वितीय तथा प्रज्ञा अरिहंत सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं कक्षा 9 से 12 वर्ग में लक्षिता सोनी अरिहंत सदन ने प्रथम, मयंक बिश्नोई सिद्धा सदन ने द्वितीय तथा नितिशा भंडारी सिद्धा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ नीना छिब्बर, महुआ कृष्णदेव चौहान, नोशीन शेख व नीतू त्रिवेदी सम्मिलित थे। अंग्रेजी व्याख्याता महेन्द्र कुमार शर्मा ने मातृभाषा हिन्दी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को मातृ भाषा अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने मातृभाषा हिंदी को हृदय की भाषा व विकास की प्रथम सीढ़ी बताया। शिक्षा सचिव प्रकाश लुनिया ने विजेताओं को शुभकामनाएं प्रदान की। मंच संचालन अक्षरा जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्षा रिंकू खींची व सांस्कृतिक समन्वयक प्रदीप कंसारा व दीपाली मेडतिया के निर्देशन में किया गया।