जिले में सर्दी बढने के साथ अब चोरों ने सूने मकानों को बड़ी शिद्दत से निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोर पुलिस की रात्रिकालीन सुस्त गश्त का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं। कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में तीन सूने मकानों से अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी आदि पर हाथ साफ कर लिया। सूरसागर थाने में माता का कुंड चांदपोल की रहने वाली शांति पत्नी ललित कुमार गर्ग ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे अपने पैतृक गांव गिलाकोर देचू गई हुई थी। घर पिछले तीन चार दिनों से सूना पड़ा था। पड़ौसियों ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े है। इस पर वह यहां घर पहुंची। अज्ञात चोर घर से सोने की लूंग जोडियां, अगुंठियां, चांदी के 30 तोला वजनी कुंडल, चांदी की भगवान की मूर्ति, 10-15 चांदी के सिक्के, चांदी की चेन, छड़ा पायजेब जोड़ी के साथ पांच हजार की नगदी ले गए। नागौरी गेट थाने में संजय बस्ती नया तालाब निवासी युसूफ खां पुत्र जमाल खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पुत्री सिमरन की शादी के लिए वह मूल गांव नागौर के झुझुंडा गया हुआ था। परिवार मेें उसके तीन पुत्र ही थे। 12 नवंबर को तीनों पुत्र भी भदवासिया मंडी में काम पर चले गए। अगले दिन लौटे तो मकान के ताले टूटे मिले। कमरें का ताला भी टूटा था। मगर पुत्रों ने ध्यान नहीं दिया। बाद में पता लगा कि जिस कमरें में ताले टूटे है वहां अलमारी और बक्सों से अज्ञात बेटी की शादी के लिए रखे गहने और 1.47 लाख की नगदी के अलावा अन्य 7 हजार की नगदी, सोने चांदी के छोटे मोटे आइटम चोरी कर ले गए। शादी से निवृत होने के बाद अब केस दर्ज करवाया गया है। पहले किसी परिचित पर ही चोरी का अंदेशा था। मगर जांच में किसी का हाथ नहीं होने पर अब पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी गई है। मंडोर थाने मेें मूलत गंगाणी करवड़ हाल नागौरी बेरा रेलवे फाटक के पास में रहने वाले भागीरथ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 30 नवंबर को वो अपने काम से बाहर चला गया था। बाद में उसकी पत्नी और बच्चें सिरोही शादी समारोह में चले गए। इस बीच अगले दिन पड़ौसी ने जानकारी दी कि घर की ताले टूटे पड़े है। इस पर वह जोधपुर आया। अज्ञात चोर घर की अलमारी और बक्सों से सोने की तीन फिणियां, 2 पायजेब जोडियां, तीन चांदी की अंगुठियां, 30 हजार की नगदी के अलावा 500 रूपए की चिल्लर, 20 चांदी के सिक्के और एक एलईडी टीवी ले गए।