उड़ान फाउंडेशन की ओर से देने का सुख अभियान के तहत गर्म कपड़े एकत्रित करने और वितरण करने के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भाजयुमो प्रदेश सदस्य और फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया इस अभियान में विभिन जगहों पर डोनेसन बॉक्स में लगातार शहरवासी अपना योगदान दे रहे हैं जो की बहुत ही अच्छा है। जालप मोहल्ला हनुमान चौक क्षेत्र ,रातानाडा क्षेत्र,सरदारपुरा बी रोड क्षेत्र में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने इस अभियान में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर, पार्षद सुरेश जोशी, अशोक भाटी, महेंद्र छँगानी, समाजसेवी शारदा चोधरी, हरी भाई गोश्वामी, दुष्यंत व्यास, मनीष गौड़ मौजूद रहे।