दिसम्बर माह आधा समाप्त होने को है। ऐसे में अब तक सर्दी के तीखे तेवर देखने को नहीं मिले है। सोमवार रात के बाद मंगलवार सुबह भी हल्की हवाएं चली। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में सर्दी के तीखे तेवर कुछ दिन बाद देखने को मिलेंगे। इस बीच सूर्यनगरी के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को जहां शहर का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री दर्ज किया गया। इस बार लोगों को मौसम के मिजाज का कुछ पता ही नहीं चल रहा है।