जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जोधपुर की ओर से बुधवार को जिले भर मे सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दो शहीद वीरांगनाओं भंवरी देवी पत्नी शहीद भीकाराम और सोहन कंवर पत्नी शहीद नायक हेमसिंह को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। साथ ही भामाशाह राजेश गोयल मैसर्स क्वाट्स एण्ड क्राफ्ट, बोरानाडा द्वारा एक लाख रूपये का चैक जिला कलक्टर को सुपूर्द किया। जिला कलक्टर ने उन्हें भी शॉल ओढाकर सम्मानित किया। हर वर्ष 7 दिसम्बर को आर्म्स फोर्सेज फ्लेग डे के रूप में मनाया जाता है। 7 दिसम्बर 1949 से ये दिवस मनाना शुरू किया गया था। इससे एकत्रित धन राशि से शहीदों की वीरांगनाओं और युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों को सहयोग राशि प्रदान की जाती है। इस बार क्यूआर कोड से भी सहयोग राशि भेजी जा सकती है। इसे आयकर से मुक्त रखा गया है।