राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने गुरूवार को राज्यसभा में राजस्थान में ओलावृष्टि के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में अंत में प्रदेश में भारी ओलावृष्टि होने से 14 जिलों की 15 लाख हेक्टयर जमीन पर खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। इससे 109 लाख हेक्टयर पर फसलों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने फसलों के नुकसान के लिये किसानों को मुआवजा देने की मांग की।