लूणी क्षेत्र के सालावास निवासी रविराज भोबरिया को दिल्ली क्राफ्टस काउंसिल द्वारा कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिये हस्तकला में कमला देवी अवार्ड से नवाजा गया। गौरतलब है कि कमला देवी चट्टोपाध्याय काउंसिल क्राफ्टस दिल्ली की ओर से देशभर से हस्तशिल्प के कुशल बाल कारीगरों को ये अवार्ड दिया जाता है। जिसमें 6 बच्चों का चयन किया गया। उसमें सालावास गांव की विख्यात पंजा दरी कला कार्य मे रविराज भोबरीया शामिल रहे। कक्षा दसवीं के छात्र रविराज ने लॉकडाउन में अपने दादा के पास बैठकर सालावास की विख्यात पंजा दरी कला सीखी।