राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की ओर से मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किये गये तीन दिवसीय सुगम संगीत कार्यक्रम सुर बहार के अंतिम दिन सोमवार को युवा प्लेबैक सिंगर ‘जिया लागे न तुम बिन’ फेम रविन्द्र उपाध्याय ने अपनी करिश्माई आवाज़ से दर्शकों को सराबोर किया। आपको बतादें कि कार्यक्रम के पहले दिन सूफी संगीत की विश्व में धाक जमाने वाली गायिका ममता जोशी ने अपने सुरों का रंग जमाया। तो वहीं दूसरे दिन रविवार को गजल और मांड गायक अली-गनी बंधु ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जैश मालू ने गायक रविन्द्र उपाध्याय का स्वागत किया।