चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया स्थित सिंधु सेवा केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस शिविर से 51 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। जिसमें महिलाओं ने भी उत्साह से रक्तदान करते हुए अपनी भागीदारी निभाई। महात्मा गांधी अस्पताल की ब्लड बैंक युनिट द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। प्रारंभ में सेवा केंद्र के राम तोलानी, चतुर्दास, भरत आवतानी, शिविर प्रभारी ललित छतवानी, विष्णु स्वामी, सलोनी राजपुरोहित, किशोर जैन, मुकेश छतवानी ने शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदाताओं की हौंसला अफजाही की।