37.6 C
Jodhpur
Saturday, June 10, 2023

spot_img

सिलिकोसिस व सुरक्षा जागरुकता कैंप

खान एवं भू-विज्ञान विभाग, जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक (खान) महेश माथुर के निर्देशों की अनुपालना में विभाग द्वारा बुधवार को भोमियाजी का थान, फिदूसर जोधपुर सैंडस्टोन खनन क्षेत्र में सिलिकोसिस व सुरक्षा जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। खनि. अभियंता जोधपुर प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि कैंप में खान सुरक्षा विभाग अजमेर के निदेशक सुरजीत जी कटेवा एवं खान विभाग, जोधपुर से अधीक्षण खनि अभियंता धमेन्द्र लौहार, खनिकार्यदेशक प्रथम हड़मताराम एवं पत्थर उद्योग जोधपुर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रामनारायण कच्छवाहा, संजय कच्छवाहा, भीकसिंह सोलंकी, घनश्याम पंवार एवं खानधारक व खान मजदूर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि समस्त अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण और खनन कार्य करते वक्त सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, डस्ट एक्स्ट्रेक्टर का उपयोग मास्क का उपयोग करने एवं सिलिकोसिस बीमारी से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया तथा खान मजदूरों के कल्याण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी समुचित जानकारी दी। इसी के साथ शिविर में मजदूरों की नियमित स्वास्थ्य जांच व स्वास्थ्य बीमा के बारे में भी बताया गया, जिससे समय रहते उनका उचित उपचार किया जा सके और उन्हें गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। इस दौरान श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन श्रम पोर्टल पर करने के लिए भी सभी उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया। कार्यक्रम में प्रवीण कच्छवाहा द्वारा धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

148,267FansLike
3,062FollowersFollow
202FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles