चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 10वें सेक्टर स्थित अपना पार्क में इन दिनों भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे गूंज रहे हैं। अवसर है यहां आयोजित किये जा रहे श्रीमद भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञानयज्ञ का। इसमें वृंदावन के कृष्ण करूणाकार संगीतमय कथा का वाचन कर रहे हैं। 16 नवम्बर से शुरू हुए भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञानयज्ञ की 22 नवम्बर को पूर्णारति होगी। यहां बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने आ रहे हैं।