सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का बार काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली की ओर से समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। इसमें राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जोधपुर से अधिवक्ता सम्मिलित हुए। एडवोकेट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश को 50वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही जोधपुर के हस्तकला कारीगर धीरज मकवाना द्वारा निर्मित कामधेनु की मूर्ति भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष रतनाराम थोलिया, महासचिव दर्शन राम, सचिव कैलाश कुमार प्रजापत, पुस्तकालय सचिव भगवती पंवार, कोषाध्यक्ष कंवरलाल विश्नोई, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएम चोपड़ा और बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के को-चेयरमैन सुरेश चंद्र श्रीमाली उपस्थित रहे।