सीमा सुरक्षा बल ने गुरूवार को अपना 58वां स्थापना दिवस मनाया। इस दिन देश भर में सीमा सुरक्षा बल के सभी संस्थानों और मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके तहत सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के प्रांगण में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य पद के कार्मिकों की ओर से संयुक्त रूप से बडे खाने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के महानिरीक्षक मदन सिंह राठौड ने सभी कार्मिकों और उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।