जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में माता का थान और कृषि मंडी चौराहे के पास मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। दो युवक मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। माता का थान थाना क्षेत्र का एक फुटेज सामने आया है, जिसमें एक दुकानदार से कुछ लोग बातें कर रहे हैं और दुकानदार जैसे ही दूसरी तरफ जाता है तो युवक मोबाइल चुरा कर ले जाता है। वहीं दूसरी तरफ कृषि मंडी चौराहे के पास भी एक दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। सम्भवतया ये भी वही चोर है जिसने माता का थान इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इन चोरों की तलाश में जुट चुकी है।