सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी ने वर्चुअल माध्यम से बिलाड़ा के पिचियाक गांव में अपर जिला सेशन न्यायालय का लोकार्पण किया गया। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी के किसी कारण नहीं पहुंचने पर कार्यक्रम को वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायालय एक न्याय का मंदिर है लोगों को सुलभ न्याय मिल सके। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने राजस्थानी साफे की प्रशंसा करते आभार जताया। राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्थल के लोकार्पण समारोह में पहुंचने पर न्यायाधीशों और अधिकारियों ने स्वागत किया। उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्थल ने नवनिर्मित न्यायालय का वैदिक मंत्रोचार के साथ फीता काटकर लोकार्पण किया। बाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके इसके लिये हम सबको प्रयास करने चाहिये।