शहर के माता का थान स्थित दधिमति नगर और झालामंड स्थित मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से हजारों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के लोग शादी समारोह में बाहर गए हुए थे। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। माता का थान पुलिस ने बताया कि घटना में बाड़मेर के कोतवाली खांगल हाल दधिमति नगर में किराए पर रहने वाला हिमांशु शर्मा पुत्र पुष्कर शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वो परिवार सहित मेड़ता शादी समारोह में गया था। 10 दिसम्बर को उसके साढू ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े है जो कि रात में सुरक्षित थे। इस पर वह जोधपुर पहुंचा। अज्ञात चोर उसके घर से 60 हजार रूपए, सोने की एक चेन, कानों की टोप्स जोड़ी के साथ पत्नी की अंगुठी चोरी कर ले गए। दूसरी तरफ झालामंड स्थित वायु विहार निवासी भंवरसिंह पुत्र डूंगरसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। वह परिवार सहित बाहर गया हुआ था। कुड़ी थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया।