शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरातों के साथ नगदी पर हाथ साफ कर दिए। मकान मालिक शादी में शिरकत करने बाहर गए थे। मकान मालिक देवराज सुथार ने बताया को रात्रि में एक शादी में घर से बाहर गए थे लेकिन जब वापस लौटे तो मकान में सभी ताले टूटे हुए थे और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। देखने पर पता चला कि चोर यहां से चांदी और सोने के जेवरात ले गए। साथ ही नगदी पर भी हाथ साफ कर गए। चोर घर से छत के रास्ते से भागे। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।