जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र के उटांबर गांव में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने 15 लाख नगद और लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिये। पीड़ित परिवार गत 5 फरवरी को सूरत गया हुआ था। 19 दिन बाद जब परिवार के लोग शुक्रवार को घर वापिस आए तो यहां का नजारा देख उनके होश उड़ गये। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि चोरों ने छत के ऊपर से घर के अन्दर घुसकर घटना को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से करीब 15 लाख रूपये नकद, डेढ़ किलो सोने और 20 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।