राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर की छात्राओं ने कमला नेहरू नगर स्थित नेत्रहीन विकास संस्थान और मुक बधिर विकास संस्थान का भ्रमण किया और स्टूडेंट्स से उनके दिनचर्या के बारे में जाना। महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ अलका बोहरा ने बताया कि महिला नीति गतिविधियों के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां पूरे वर्ष महाविद्यालय में संचालित होती रहती है इसी क्रम में छात्राओं को भ्रमण के लिए भी बाहर ले जाया जाता है। इसी के तहत छात्राओं ने मुक बधिर विकास संस्थान और नेत्रहीन विकास संस्थान मैं जाकर स्टूडेंट्स से रूबरू हुए और उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। ये छात्राएं उस समय आश्चर्यचकित हो गई जब देखा कि कुटीर उद्योग की भांति अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में ये विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और सुंदर कलाकृतियां बना रहे है। जिनको बड़ी-बड़ी एग्जीबिशन में लगाया जाता है और उन्हें उचित मूल्य पर लोग खरीदते भी है। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने भी यहां से बहुत सी चीजें क्रय की जो देखते ही बनती है।