शहर के सूरसागर स्थित रूपावतों का बास क्षेत्र में एक मकान में चोरी हो गई। घर की मालकिन पास के एक मंदिर में सेवाचाकरी करने गई थी। वापिस लौटी तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से 40 हजार की नगदी, दो किलो चांदी के जेवर आदि चोरी कर ले गए। सामान और रूपए एक पीपे में रखे हुए थे। घटना में सूरसागर पुलिस जांच कर रही है। सूरसागर पुलिस ने बताया कि रूपावतों का बास की रहने वाली इंदू पत्नी नेमीचंद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया वह घर के पास में एक मंदिर में पूजा पाठ के साथ सेवाचाकरी के लिए गई थी। रात को वापिस लौटी तो घर के ताले टूटे हुए मिले। अज्ञात चोर घर के कमरें में रखे पीपे से 40 हजार की नगदी के साथ दो किलो चांदी के जेवरात और 3 तोला सोने के आइटम ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। अज्ञात चोरों का पता लगाया जा रहा है।