मौसम विभाग ने 12 दिसम्बर से मौसम में परिवर्तन आने और सर्दी का असर बढ़ने का अनुमान जताया है। इस बीच सूर्यनगरी के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को शहर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई 29.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने एक दो दिन बाद सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया है। वहीं पहाडों में हो रही बर्फबारी से भी उतर भारत के राज्यों में ठंड बढ़ने के असार है। सूर्यनगरी में सुबह और रात को सर्दी का अहसास होता है वहीं दिन में सर्दी का अहसास नहीं होता।