सूर्यनगरी वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुकी है। यहां हॉलीवुड़, बॉलीवुड सितारे सहित कई सेलिब्रिटिज विवाह बंधन में बंध चुके हैं। इस बीच सूर्यनगरी एक ओर शाही शादी की साक्षी बनने जा रही है। इस शाही शादी में परफोरमेंस देने के लिये सिंगर सचेत-परंपरा शनिवार को सूर्यनगरी पहुंचे। ये शाही शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ फोर्ट में होगी। ऐसे में एयरपोर्ट पर मेहमानों की आवाजाही बनी रही। जिनका विशेष अंदाज में स्वागत किया गया।