पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब देखने को मिल रहा है। तापमान में गिरावट का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान जताया है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए इस बार 45 दिन कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। बात करें सूर्यनगरी की तो शनिवार को भी शहर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के पास दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा। सुबह और रात को घरों से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं। तापमान में गिरावट से शहर के तिब्बती बाजार सहित अन्य स्थानों पर गर्म कपड़े खरीदने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।