सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल झालामण्ड में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय मे बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा गुब्बारे उड़ा कर की गई। इस उत्सव मे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की गई और कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें आकर्षण का केन्द्र लघु नाट्य ‘परीक्षा भवन का दृश्य‘ रहा। मेले का शुभारंभ फादर डेविड जॉन ने फीता काट कर किया। मेले मे अध्यापकां द्वारा बच्चो के लिए झूले, गेम्स, चाय-कॉफी, फास्ट-फुड, सोडा, सेल्फी पांइट, डांस फलोर आदि की स्टॉल्स संचालित की गई। बच्चों ने मेले मे बडे़ उत्साह के साथ भाग लिया। डांस फलोर पर बच्चां ने अपनी पसंद के गानो पर जमकर डांस किया।