मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट जोधपुर द्वारा मेहरानगढ़ फोर्ट में 14वें तीन दिवसीय “सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल-2023 का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट में महाप्रबन्धक जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि मेहरानगढ़ फोर्ट में इस फेस्टिवल में भारतीय संगीत की प्रमुख हस्ती ग्रेमी पुरस्कार विजेता मोहन वीणा के जनक पंडित विश्व मोहन भट्ट की खास प्रस्तुति रहेगी। वहीं गायक और गीतकार एवं संगीतकार सोनम कालरा, गायक डॉ. मदन गोपाल सिंह, कर्नाटक के बांसुरी वादक जे.ए. जयन्त, मुंबई के प्रसिद्ध तबला वादक बहुवादक और संगीतकार एक महिला सशक्तिकरण आइकन के रूप में प्रशंसित भारत की प्रथम महिला सामूहिक कर्नाटक फ्यूजन बैण्ड अनुराधा पाल, राजस्थान के जैसलमेर के बरना गांव के ढोलक के साथ खड़ताल वादक गाजी खान, पद्मश्री अनवर खान सूफी गायकी सहित देश के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।