66वीं जिला स्तरीय सेपक तकरा प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महिलाबाग में आयोजित की गई। इसमें 19 वर्ष छात्र वर्ग में महिलाबाग स्कूल विजेता और सरस्वती वीणा बाल भारती स्कूल सिरोला बेरा उपविजेता रही। वहीं ग्रेट सत्यम एकेडमी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राजमहल स्कूल विजेता, उम्मेद स्कूल उपविजेता और ग्रेट सत्यम स्कूल तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र आयु वर्ग में महिलाबाग स्कूल विजेता, सरस्वती वीणा भारती स्कूल उपविजेता और महावीर पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में सुमेर लिटील रोजेज विजेता, राजमहल स्कूल उपविजेता और राजकीय बालिका विधालय बीजेएस तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।