सूर्यनगरी में इन दिनों राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 66वीं राज्य स्तरीय सेपक तकरा 17 से 19 आयुवर्ग प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले गये। राजकीय माध्यमिक विद्यालय महिला बाग की ओर से गौशाला मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 37 जिलों की बालक-बालिका की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन होगा।