बाप थाना पुलिस ने सोलर उर्जा कम्पनी में चोरी की गई सोलर प्लेट्स मामले का पर्दाफाश करते हुए दो मुलजिमों को गिरफ्तार कर चोरी की गई सोलर प्लेट्स बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आसूचना के आधार पर आसकन्द्रा निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र गोपालसिंह और मगसिंह पुत्र उम्मेदसिंह को दस्तयाब कर मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर चोरी की गई सोलर प्लेट्स बरामद करने में सफलता हासिल की।