सोलर उर्जा कम्पनी में सोलर प्लेट्स चोर गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो मुलजिमों को गिरफ्तार कर चोरी की प्लेट्स बरामद की हैं। परिवादी दिलीप पालीवाल निवासी बाप ने थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी कि वो वर्तमान में पंचवक्त बालाजी सिक्यूरीटी सर्विस में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। हमारी कम्पनी वर्तमान में अजूरे पॉवर शेखासर में सेवा दे रही है। 28 अक्टूबर को शाम करीब 8.30 बजे अज्ञात चोरों ने ब्लॉक नम्बर 27 से 47 मॉडल चोरी करके ले गये। फिर मध्य रात्री में अज्ञात चोरों द्वारा ब्लॉक नम्बर 16 से 54 मॉडल चोरी किये गये। जिसका हमें सुबह मालूम चला। इसी प्रकार 29 अक्टूबर को अल सुबह 3.10 बजे अज्ञात चोरां ने जाली तोड़कर 73 मॉडल चोरी करके ले गये। बाप थाना पुलिस ने तकनीकी स्त्रोतो और सीसीटीवी फुटेज आसूचना के आधार पर कालू खां निवासी सांवरा गांव, अब्दुला निवासी हिण्डालगोल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई 54 सोलर प्लेट्स को बरामद कर लिया।