सोशल मीडिया पर गैंगस्टर के अकाउंट खोलने और रॉबिनहुड चित्रण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले भर में सक्रिय अपराधियों गैंगस्टर से प्रभावित होकर कार्य करने वालों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा ‘‘आपरेशन गार्जन‘‘ चलाया जा रहा है। इसके तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस सोशल मीडिया पर उनके नाम से अकाउट संचालन करने वालों, सोशल मीडिया पर अपराधियों गैंगस्टर के अकाउण्ट पर उनको रॉबिनहुड बनाने की टिप्पणियां करने वालों, अपराधियों की गतिविधियॉं को और स्वयं को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने वालों, उनको फोलोअप करने वालों, उनके अनुयायी बनने वाले युवाओं, अश्लील फोटो एवं अभद्र, असंवैधानिक भाषा का प्रयोग कर किसी व्यक्ति या वर्ग विशेष को टारगेट करने वाले युवाओं को चिहिन्त कर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत औसियां थाना पुलिस ने अवैध मुलजिमानों की धड़पकड़ अभियान के तहत थाना क्षेत्र औसियां में आसूचना के आधार पर मुलजिमानों की तलाश कर रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध दिखाई देने वाले दो युवकों राकेश कुमार विश्नोई और सोमराज विश्नोई को जिला विशेष टीम द्वारा पूछताछ करने और उनके मोबाइल के सोशल मीडिया अकाउंट का अवलोकन करने पर पाया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाइल में वान्छित अभियुक्तों गैंगस्टर के नाम से अकाउंट खोलकर उनको रॉबिनहुड बनाने के लिये कई पोस्टें प्रसारित की गयी हैं तथा वान्छित अपराधियों के साथ फोटोग्राफ को अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया गया है। जिस पर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण व थाना पुलिस ने मुलजिम राकेश कुमार विश्नोई निवासी रड का बेरा पडियाल थाना भोजासर वर्तमान रहवासी जम्भेश्वर मंदिर के पास पहाड़गज द्वितीय जोधपुर और सोमराज पुत्र केवलराम विश्नोई निवासी चैनपुरा कंला को गिरफ्तार किया गया।