लाला लाजपत राय कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल और स्कूल यूनिफार्म वितरण योजना के तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म और दूध का वितरण किया गया। इस योजना में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को 150 मिलीलीटर और कक्षा छठी से आठवी तक के विद्यार्थियों 200 मिलीलीटर दूध पिलाया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि इन बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए ये जनउपयोगी योजनाएं सराहनीय हैं।