शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र एवं एक फैक्ट्री में चोरों ने सेंध लगाहर हजारों का सामान चोरी कर लिया। संबंधित थानों में मामला दर्ज करवाया गया है। करवड़ पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता पत्नी दिनेश चारण ने रिपोर्ट दी कि वह मेलावास करवड़ स्कूल में कार्यरत है। यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र का भी संचालन हो रहा है। यहां केंद्र के ताले तोड़कर अज्ञात चोर गेंहू के कट्टे, चावल, गैस सिलेण्ड, टंकी सहित आदि सामान चोरी कर ले गए। यह सब बच्चों का पोषाहार था। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है। इसी तरह सूरसागर पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामलाल बलाई ने रिपोर्ट दी कि वह गेंवा बाइपास रोड पर आई स्कूल में कार्यरत है। अज्ञात चोर रात के समय स्कूल के ताले तोडकर घुसे और वहां से सामान के साथ दानपेटी से दस हजार रूपए चुरा गए। वहीं बोरानाडा पुलिस के अनुसार बंबाबारी गुलजार पुरा स्थित शेखों का बास निवासी इंसाफ अली ने रिपोर्ट दी कि उसकी पाल शिल्पग्राम में फैक्ट्री आई है। जहां से अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए। शहर के मथानिया स्थित मांडियाई खुर्द गांव की सरहद में एक कृषि फार्म हाउस से अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से सोलर की 38 प्लेटें चोरी कर ली। इस बारे में कृषि फार्म हाउस के मालिक ने मथानिया थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पड़ताल आरंभ की है। मांडियाईखुर्द निवासी छगनाराम पुत्र पुरखाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि गांव में ही उसका कृषि फार्म हाउस हनुमान कृषा शिवशंकर नाम से आया है। जहां पर अज्ञात चोरों ने रात को उसके कृषि फार्म हाउस पर लगी सोलर की 38 प्लेटें चोरी कर ले गए। प्लेटें आधा आधा वाट की है। मथानिया पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।