जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की विवेक विहार थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 12 बोर बंदूक, 23 राउंड और 185 ग्राम अफीम सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मौके से भागे तीसरे हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि हरेंद्र उर्फ़ किशन जाट एक निजी सोसाइटी में रुका है। जहां उसके पास अवैध मादक पदार्थ और हथियार है। टीम ने मौके पर दबिश दी तो अंधेरे का फायदा उठाकर हरेंद्र उर्फ़ किशन जाट मौके से फरार हो गया। लेकिन उसके दो साथियों राजेंद्र गौड़ और विक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक पल्सर, एक चोरी की स्कॉर्पियो, 12 बोर बंदूक, 23 राउंड और 185 ग्राम अफीम बरामद हुआ। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से अनुसंधान कर रही है। पूछताछ में सामने आया है कि यह बदमाश ऐसी जगह पर रुकते थे, जहां कम लोगों की आवाजाही होती थी।