कृषि मंडी मण्डोर रोड स्थित हनुमान कॉलोनी के हनुमान मंदिर परिसर में फागोत्सव मनाया गया। श्री हनुमान विकास मण्डल की ओर से मंदिर परिसर को आकर्षक फूलमंडली से सजाया गया। राधा कृष्ण एवं देव प्रतिमाओं का मनोरहम श्रृंगार किया गया। इस दौरान महिला मंडल द्वारा मनमोहक होरियां और भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिन पर फाल्गुनिया वस्त्र धारण महिलाओ ने नृत्य किया और पुष्प होली खेली।