पुलिस थाना पीपाड शहर में रायल्टी कर्मचारियों पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के अनुसार 21 जनवरी को सुरेश कुमार पुत्र दौलतराम जाति गुर्जर उम्र 39 साल निवासी नालोट तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर हाल हिन्दु सभा भवन के सामने बजरी रोयल्टी आंफिस पीपाड शहर ने रिपोर्ट पेश की कि वो अपने साथियों के साथ बजरी लीज का कार्य कर केम्पर गाडी में जा रहे थे। तभी रास्ते में राजुराम खोजा वगैरा लोगां ने डम्पर गाडी से टक्कर मारकर गाडी क्षतिग्रस्त कर जानलेवा हमला कर दिया। इस पर गठित पुलिस टीम द्वारा शरीक मुलजिम के बारे में आसुचना संकलित कर उसके रहवासीय ठिकानो के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। मुल्जिम रामराज डुडी व नरेश वारदात करने के बाद पुलिस से बचने हेतु बार-बार अपने रहवासीय जगह बदल कर रहने लगे। आखिरकार पुलिस टीम ने दोनों को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।