शहर में एक हैंडीक्राफ्ट व्यापारी के घर से चोरी करने वाले पांच आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। नेपाल में फरार में फरार चली रही मंजू और उसके बहनोई भगत की नेपाल पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। —— इस गैंग ने चड़ीगढ़, हरियाणा, हिसार में भी वारदातें की है। जोधपुर में पहली बार वारदात की और पकड़े गए। एयरपोर्ट थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि सभी पांचों गिरतार अभियुक्तों को कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया गया। आरोपियों से तकरीबन चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है। नेपाल पुलिस वहां से फरार हुए मुल्जिमों मंजू और उसके बहनोई भगत की तलाश में लगी है। उनके पकड़े जाने पर इंटरपोल की मदद से इन्हें भारत लाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। आरोपियों से सूरत, कुचमान और दिल्ली में भी चोरी का माल बरामद किया जा चुका है।