इस बार मौसम का मिजाज लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। दिसम्बर माह शुरू हो चुका है लेकिन लोगों को अभी कड़ाके की ठंड का इंतजार करना पड़ रहा है। इस बीच शहर के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। गुरूवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और वो 30 डिग्री के पास पहुंच गया। मौसम विभाग ने 15 दिसम्बर तक सामान्य सर्दी का अनुमान जताया है। जोधपुर संभाग के माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु के पास बना हुआ है। यानि प्रदेश के कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड तो कहीं सामान्य ठंड पड़ रही है।