जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना फलोदी में 19 साल पुराने स्थाई वारंटी बशीर खां निवासी जोरडिया बास सांचोर को गिरफ्तार किया है।
वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान और स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने के आदेशों की पालना में फरार स्थाई वारंटीयों के विरूद्ध तकनीकी डाटाबैस तैयार कर आसूचना एकत्रित की गई। इस आसूचना और तकनीकी डाटाबैस के आधार पर पुलिस थाना फलोदी टीम ने स्थाई वारंटी बशीर खां पुत्र अलीखां निवासी जोरडिया बास सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर को गिरफ्तार किया।