जोधपुर जिले के निकटवर्ती गाँव जालेली नायला की कविता नायल ने नौसेना में अधिकारी बनकर अपने गाँव के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। केरल के कन्नूर में भारतीय नौसेना अकादमी की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। इसमें कविता भी शामिल थी। कविता चौधरी के पिता भी पिछले कई वर्षों से देशसेवा का कर्तव्य निर्वहन कर रहे है और वर्तमान समय में वे भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। ज्ञात रहें कि गत वर्ष कविता नायल के भाई लेफ्टिनेंट अभिषेक नायल ने भी थल सेना में अधिकारी के तौर पर कमीशन प्राप्त किया था। पिता लेफ्टिनेंट कर्नल ओमप्रकाश नायल ने बताया कि भारतीय सेना एक नोबल प्रोफेशन हैं और उन्होंने स्वयं अपनी दोनों संतानों को सेना में अधिकारी बनने के लिये प्रोत्साहित किया। कविता नायल बचपन से ही मेघावी एवम् खेलकूद में अत्यधिक रुचि रखने वाली बालिका रही है और वो विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी है। कविता ने विश्वविद्यालय में मैराथन का मेडल जीता हैं। साथ ही वो रग्बी फुटबाल टीम की कैप्टन भी रही और राष्ट्रीय टीम में भी चयन हुआ।